इन बेईमानों ने जो धन लूटा है, वो गरीबों को लौटाऊंगा- पीएम नरेंद्र मोदी

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ में पहली रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर एक इंडिया गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए, मेरा भारत मेरा परिवार है। पीएम ने आगे बोलते हुए कहा आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है। इसलिए कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

इन बेईमानों ने जो धन लूटा है, वो गरीबों को लौटाऊंगा। 10 साल में विकास का ट्रेलर देखा है। ये चुनाव चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए है। आपने देखना है कि ब्रज में कान्हा-राधा को इस बार होली खेली। इस बार अवध में रामलला ने भी खूब होली खेली। पीएम, सीएम योगी और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मंच पर सहयोगी दलों के 4 नेता मौजूद रहे।

इनमें RLD प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद शामिल हैं। इसके पहले मंच पर पीएम का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इसके बाद मंच पर मौजूद नेताओं ने मोदी को हल भेंट किया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें राम मंदिर का मॉडल भेंट किया। 2014, 2019 के बाद ये तीसरा मौका है, जब PM वेस्ट यूपी से यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। भाजपा ने रैली को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह नाम दिया है।

Also Read : चुनाव से पहले पीएम मोदी मैच फिक्सिंग कर रहे – राहुल गांधी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.