BHU PG Admission 2024 : पहली कट ऑफ लिस्ट हुई जारी, ऐसे चेक करिये एडमिशन का शेड्यूल

BHU PG Admission 2024 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने पीजी पाठ्यक्रों में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है, जहां दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट बीएचयू के समर्थ पोर्टल से से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इस बार विश्वविद्यालय में पीजी की कुल 8500 सीटों पर एडमिशन होना है, जिसकें कैंपस में 500 सीटें बाकी अन्य बीएचयू से जुड़े कॉलेजों में है।

बता दें विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए करीब 50,000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जहां अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 जून थी। विश्वविद्यालय ने लोकसभा चुनाव के कारण आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी थी।

इन चीजों का रखे ध्यान

आधिकारिक सूचना के अनुसार आवेदकों को 48 घंटे यानी 13 जून को सुबह 11:59 बजे तक आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा, वहीं सीट स्वीकार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट 14 जून को सुबह 11:59 बजे तक है। वेरिफिकेशन के बाद कैंडिडेट को 15 जून को दोपहर 12 बजे से पहले तक फीस जमा करनी होगी।

बता दें जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपए है जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए शुल्क 150 रुपए है। वहीं अभ्यर्थी एडमिशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट जरुरी

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
जन्म प्रमाण पत्र
CUET PG 2024 स्कोरकार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
एड्रेस सर्टिफिकेट
आय प्रमाण पत्र
विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
पिछले संस्थान से माइग्रेशन प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र

Also Read : JEE Advanced Result 2024: जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, दिल्ली के वेद लाहोटी को मिला शीर्ष स्थान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.