जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी में लगी आग, पांच जवान शहीद

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में उस वक्त भीषण आग लग गई। जब उसमें सवार जवान अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है।

हालांकि अभी सेना के आधिकारिक बयान का इंतजार है। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा पुंछ के भाटादूडियां क्षेत्र में हुआ है। सूचना मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 जवान शहीद हुए हैं। जबकि जबकि एक घायल हैं उनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस भीषण हादसे में भारतीय सेना के हवलदार मनदीप सिंह, लायंस देवाशीष बसवाल, लायंस एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शहीद हो गए हैं।

इस आतंकी हमले में आतंकवादियों ने ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया

भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक बीते गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से सेना का वाहन गुजर रहा था। इसी दौरान अज्ञात आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की, जिससे गाड़ी में आग लग गई और 5 जवान उसमें शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी हमले में आतंकवादियों ने ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया, जिससे वाहन में आग लगी थी। भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को हुए एक आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद बाटा-डोरिया क्षेत्र के एक घने जंगल में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा तलाश अभियान शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है तथा नियंत्रण रेखा के पास कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी हमले के बाद भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें :- यमन की राजधानी में भगदड़ मचने से 78 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.