Uttar Pradesh: भूसा को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, सरेआम हुई फायरिंग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में भूसा रखने के विवाद में 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में भूसा रखने के विवाद में 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि रजपुरा थाना अंतर्गत मेहुआ हसनगंज गांव के मलखान सिंह यादव (35) से भूसा रखने को लेकर विवाद हो गया, जिस पर विरोधी पक्ष ने उसे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि परिजन मलखान को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्‍होंने बताया कि परिजन की तहरीर के आधार पर हमलावर सोमबीर यादव, सत्यपाल यादव और वीरेंद्र गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है और तीनों अभियुक्तों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि मामले में अन्‍य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Uttar Pradesh के एक अन्य खबर

नोएडा के ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र में स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में बृहस्पतिवार सुबह को भयंकर आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तथा इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आग लगने का कारण तथा आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।

Also Read: कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया ‘शहीद’, कर डाली भारत रत्न देने की मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.