Big Accident in Kasganj: कासगंज में तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, सात बच्चों समेत 15 की मौत
Big Accident in Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर चीख-पुकार मची है। पुलिसकर्मी और ग्रामीण राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर आज सुबह लगभग 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे (Big Accident in Kasganj) के समय ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई है।
सीएम योगी ने किया घटना का संज्ञान | Big Accident in Kasganj
वहीं, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की। साथ ही सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी घायलों का समुचित नि:शुल्क इलाज कराने के भी निर्देश दिए।
एटा जिले के बताए जा रहे श्रद्धालु
हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। तालाब से निकाले गए श्रद्धालुओं को पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं।
इस हादसे को लेकर सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि अबतक हादसे में 15 की मौत हो चुकी है। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।