BJP Adhiveshan in Delhi: दिल्ली में BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए तैयार होगा रोडमैप

BJP Adhiveshan in Delhi: देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी यानि बीजेपी का आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और यूपी बीजेपी के पदाधिकारी भी दिल्ली पहुँच चुके हैं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी इस अधिवेशन में शामिल होंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद यूपी में प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा होना है।

शीर्ष नेतृत्व द्वारा होने वाले इन दौरों में रैली, रोड शो, शिलान्यास और उदघाटन के कार्यक्रम होंगे। अधिवेशन में सरकार और संगठन को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।

बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। इसमें पार्टी के देशभर से 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही बीते 10 साल की सत्ता के दौरान लिए गए पार्टी के बड़े और निर्णायक फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.