मिजोरम में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहने से 17 लोगों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के कारण बुधवार को 17 मजदूरों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे। घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘मलबे से अब तक 17 शव निकाले गए हैं… कई अन्य अब भी लापता हैं’। उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत प्रयास जारी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि ‘मिजोरम में पुल हादसे से दुख हुआ। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है’।

मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे’।

मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने कहा कि वह घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख और बचाव अभियान में मदद करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया कि ‘आइजोल के निकट सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया। कम से कम 17 मजदूरों की मौत हुई। बचाव कार्य जारी है। इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं’।

Also Read : झारखंड में शराब घोटाले को लेकर ED ने मारे छापे, 32 ठिकानों पर पड़ी रेड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.