शराब नीति घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार

Sanjay Singh Arrest: दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, एजेंसी की तरफ से कोई बयान जारी नही किया गया है.

इससे पहले शराब नीति घोटाले में बुधवार को ईडी ने सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की थी. ईडी शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. पिछले दिनों ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें संजय सिंह का भी नाम है.

जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. फिलहाल, संजय सिंह अपने घर पर ही मौजूद हैं. पूछताछ के बाद ईडी ने आप सांसद को गिरफ्तार कर लिया है.

इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी बढ़ा दी है. अब ईडी के अधिकारी संजय सिंह को लेकर जाएंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी संजय सिंह के घर के बाहर एकत्र होना शुरू हो गया है.

बताया जा रहा है कि संजय सिंह को उनके आवास के पीछे वाले गेट से निकाला जाएगा. इसके बाद उन्हें दिल्ली में ईडी के हेडक्वार्टर में ले जाया जाएगा. रातभर वह लॉकर में रहेंगे. इसके बाद सुबह मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में उनकी पेशी होगी. वहां संजय सिंह की कस्टडी की मांग की जाएगी.

संजय सिंह के यहां ये छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब एक दिन पहले ही दिल्ली की एक कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में वाईएसआर सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी थी.

Also Read: ‘2024 चुनाव में हार का डर’, संजय सिंह के घर ED के छापे पर केजरीवाल का बड़ा बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.