विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

Sandesh Wahak Digital Desk : माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत की पत्नी की मुश्किलें अभी कर होने का नाम नहीं ले रही। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने निखत की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

अब्बास अंसारी से मिलाई करने, गवाहों को धमकी देने, रंगदारी और वसूली की साजिश में शामिल होने, जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराने व इसके लिए जेल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उपहार, पैसा व प्रलोभन देने के मामले में जेल में बंद उसकी पत्नी निखत बानो की जमानत याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने खारिज कर दिया है।

जेल में अवैध रूप से मिलने का मामला

आपको बता दें कि, बीते 10 फरवरी को चित्रकूट के जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर जेल में छापा मार कर वहां बंद अब्बास अंसारी और निखत अंसारी को अनाधिकृत रूप से मिलाने का पर्दाफाश किया था। इसके बाद पुलिस ने अब्बास अंसारी और निखत अंसारी सहित आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

कई पुलिसकर्मियों पर भी हुई कार्रवाई

इसके साथ ही, जांच में निखत अंसारी की मदद करने वाले समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता फराज खान और जेल कैंटीन के ठेकेदार नवनीत सचान को मदद करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, रिश्वत लेकर निखत अंसारी को नियम-कानून को ताक पर रख कर उसके शौहर अब्बास अंसारी से मिलाने के मामले में तत्कालीन जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर चंद्रकला और जेल वार्डन जगमोहन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में पुलिस कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

चित्रकूट पुलिस ने बीते 11 अप्रैल को मामले में आरोपी अब्बास अंसारी, निखत बानो, ड्राइवर नियाज अंसारी, जेल कैंटीन संचालक नवनीत सचान और फराज खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके बाद, निखत अंसारी के द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जमानत याचिका डाली गई थी। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की एकल पीठ के न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने निखत बानो पर लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि, मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी चित्रकूट जेल में बंद है।

Also Read :  भाइयों को जेल से छुड़ाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी विधवा महिला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.