दिल्ली में आज BJP की बड़ी बैठक, उम्मीदवारों पर होगा मंथन

Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जहाँ राजधानी दिल्ली में आज राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की अहम बैठक होने वाली है।

वहीं दोनों चुनावी राज्यों में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी मंथन करने वाली हैं, बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को जेपी नड्डा के आवास पर होगी। बता दें दोपहर 12 बजे राजस्थान कोर ग्रुप और दोपहर 3 बजे के बाद मध्य प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक होगी, इन बैठकों में वसुंधरा राजे सिंधिया और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित दोनों प्रदेशों के बड़े नेता शामिल होंगे।

इस बैठक के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी की तीसरी और राजस्थान बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर फाइनल मुहर लगने वाली है। ऐसे में इस बैठक के खत्म होने का इन्तजार सभी को होगा।

Also Read: समलैंगिकता पर SC सुना रहा फैसला, बोले- यह समाज के उच्च वर्गों तक ही सीमित नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.