Israel-Hamas War: युद्ध के बीच इजरायल के दौरे पर जायेंगे राष्ट्रपति जो बाइडन

Israel-Hamas War: इजरायल – हमास जंग के 10 दिन हो चुके हैं। आज यानी मंगलवार 17 अक्टूबर को युद्ध का 11वां दिन है। गाजा पट्टी पर भारी बमबारी कर हमास के ठिकानों को तहस-नहस करने वाली इजराइली सेना अब जमीनी कार्रवाई के लिए कमर कस चुकी है।

इजरायल की आर्मी अपने टैंकों के साथ गाजा सीमा पर मौजूद है और बस एक आदेश का इंतजार कर रही है। आदेश मिलते ही आतंकी संगठन के खिलाफ निर्णायक जंग छिड़ जाएगा, जिसको लेकर काफी खूनखराबा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल (America President Joe Biden) दौरे पर जा रहे हैं। एक दिन पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर उनसे बातचीत के दौरान इजरायल आने का न्योता दिया था ताकि दुनिया को हमास के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया जा सके।

मंगलवार सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने घोषणा की कि प्रेसीडेंट बाइडन कल यानी बुधवार 18 अक्टूबर को इजरायल जाएंगे। ब्लिंकन सोमवार को ही इजरायल समेत अन्य मध्य-पूर्व के देशों का दौरा खत्म कर वापस अमेरिका लौटे हैं।से बीजेपी की चुनावी सेहत भी बरकरार रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.