Railway में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, 782 पदों पर होने वाली है भर्ती

दसवीं के बाद रेलवे (Railway) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई की तरफ से अपरेंटिस के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है।

Sandesh Wahak Digital Desk: दसवीं के बाद रेलवे (Railway) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई की तरफ से अपरेंटिस के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 782 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन सिर्फ ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।

आईसीएफ की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अपरेंटिस के कुल 782 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए किसी भी स्टेट बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। शर्त यह है कि 10वीं में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है।

Railway की इस जॉब के लिए 30 जून है लास्ट डेट

आईसीएफ की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए 30 जून 2023 तक का समय है। इस वैकेंसी में आवेदन फीस जमा करने के लिए भी यही आखिरी तारीख है। इसमें आवेदन करने का तरीका नीचे देख सकते हैं…

  • आवेदन ऑनलाइन करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर New Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Direct Link to Apply online for Apprentice Post के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है। इस वैकेंसी में जनरल, ओबीसी और EWS के लिए फीस 100 रुपये है। वहीं आरक्षण के दायरे में आने वालों को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है। फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें।

Also Read: 51+ स्कूलों में लॉन्च हुआ‘ अजय टू योगी आदित्यनाथ’ ग्राफिक्स उपन्यास, बना रिकार्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.