भारत की बड़ी जीत, एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात

Sandesh Wahak Digital Desk: एशिया कप ( Asia Cup 2023) के सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त दी है और दो अंक प्राप्त कर लिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने Asia Cup 2023 के सुपर-4 में शानदार आगाज किया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 356 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवरों में 128 रनों पर ही सिमट गई.

हरिस रउफ और नसीम शाह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. जिसकी वजह से पाकिस्तान को 8 विकेट पर ही ऑलआउट घोषित किया गया. पाकिस्तान के लिए फखर जमा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. वहीं कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली.

How To Watch India vs Pakistan Asia Cup 2023 Match? Check Live Telecast And  Live Streaming Details

पाकिस्तान टीम की शुरुआत अब तक बेहद खराब रही

357 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अब तक बेहद खराब रही है. जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को 17 रनों के स्कोर पर पहला झटका दिया. उन्होंने इमाम उल हक को 9 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में ही भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बोल्ड किया. बाबर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आगा सलमान और इफ्तार अहम्मद ने 23-23 रन बनाए. इसके अलावा पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया. पाक के लिए फखर जमा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए.

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 56 रन बनाए.
उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. गिल 52 गेंदों पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत को 356 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. कोहली 94 गेंदों पर 122 और राहुल ने 106 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.