TMC सांसद नुसरत जहां से ED कर रही पूछताछ, करोड़ों की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: टीएमसी सांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां आज ईडी दफ्तर पहुंचीं हैं, जहाँ मंगलवार सुबह करीब बजे साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंची। वहीं फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में ईडी मंगलवार को नुसरत जहां से पूछताछ शुरू की है, इसके साथ ही आरोप है कि 2 कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लिए गये, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी फ्लैट नहीं दिया गया।

बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से इनकार किया है, वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी। इसके साथ ही नुसरत जहां पर एक संगठन में रहते हुए फ्लैट बेचने के नाम पर कई वरिष्ठों को धोखा देने का आरोप लगाया गया था, इसी बीजेपी नेता शंकुदेव पांडा कई शिकायतकर्ताओं के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए गरियाहाट पुलिस स्टेशन और साल्ट लेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय गए थे।

वहीं फ्रॉड के आरोप के तहत हले गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जहाँ कथित तौर पर नुसरत ने खुद धोखाधड़ी के पैसे से पाम एवेन्यू फ्लैट खरीदा था। बता दें ठगी की शिकायत सबसे पहले गरियाहाट थाने में की, लेकिन पुलिस ने केस नहीं लिया। अलीपुर कोर्ट गए और मुकदमा दायर किया था। वहीं उस शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस और ईडी के जासूसों ने जांच शुरू की, केंद्रीय जांच एजेंसी पहले भी तृणमूल सांसद और एक्ट्रेस को समन भेज चुकी है और उन्हें तलब किया था।

Also Read: निफ्टी पहली बार 20 हजार के हुआ पार, बाजार में दिखी तेजी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.