Bihar Liqour Death Case: NHRC का राज्य सरकार और पुलिस महानिदेशक को नोटिस

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को (Bihar Liqour Death Case) लेकर राज्य सरकार और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एनएचआरसी (NHRC) ने उनसे छह सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बयान में कहा गया है कि ‘आयोग ने 16 अप्रैल 2023 को जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है। हालांकि, विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन लोगों की मौत होने की रिपोर्ट अब भी आ रही है’।

आयोग ने कथित जहरीली शराब कांड पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। मोतिहारी में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पांच और लोगों की मौत हो जाने के बाद मौजूदा जहरीली शराब कांड में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 31 हो गई।

बयान में कहा गया है कि पिछले साल दिसंबर में भी बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने के बाद आयोग ने मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लिया था। वह मामला भी आयोग के विचारार्थ है।

Also Read:- अतीक की हत्या से खौफ में Mukhtar Ansari, उड़ी हुई है रातोँ की नींद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.