उप्र रेरा: बकाया रकम जमा ना करने पर सुपरटेक बिल्डर पर कार्रवाई, दफ्तर सील

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बुधवार को ‘सुपर सिटी डेवलपर्स और सुपरटेक बिल्डर’ के सेक्टर 96 स्थित कार्यालय को सील कर दिया। प्रशासन की टीम ने सुपर सिटी डेवलपर्स के मालिक दीपक मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर भी दबिश दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गौतमबुद्ध नगर के उपजिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि ‘सुपर सिटी डेवलपर्स पर उप्र रेरा (रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण) की आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) का पांच करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। इसके ग्रेटर नोएडा में स्थित कार्यालय को तीन दिन पहले सील कर दिया गया था, लेकिन बुधवार को सूचना मिली कि बिल्डर ने पुराने कार्यालय के पास ही अपना नया कार्यालय खोल लिया है।’’

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कि ‘तहसील की टीम आज वहां पहुंची तथा नए कार्यालय को भी सील कर दिया’। उन्होंने बताया कि ‘वहां मुनादी करा दी गई है। बिल्डर कंपनी के मालिक दीपक मिगलानी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके दिल्ली स्थित आवास पर भी बुधवार को दबिश दी गई’।  उन्होंने बताया कि सुपरटेक बिल्डर के सेक्टर-96 स्थित मुख्य कार्यालय को सील कर दिया गया है।

उपजिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि ‘सुपरटेक बिल्डर पर रेरा के 33 करोड़ 56 हजार रुपए का बकाया है। जिसकी वसूली के लिए कई बार बिल्डर को नोटिस भेजा गया, और तीन बार उसके कार्यालय के बाहर मुनादी कराकर चेतावनी भी दी गई, लेकिन बिल्डर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बिल्डर ने बकाए का भी भुगतान नहीं किया। इसके चलते सेक्टर 96 स्थित उसके मुख्य कार्यालय को सील कर दिया गया है’। दोनों बिल्डरों से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो पाया।

Also Read :- मानहानि मामले में Rahul Gandhi की याचिका पर आज आ सकता है फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.