Bihar : शाम 7 बजे शपथ लेंगे नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी सीएम

Sandesh Wahak Digital Desk : नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेगे, जहां शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7 बजे होगा। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा शाम करीब पौने पांच बजे पटना पहुंचेगे, वह नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद जेपी नड्डा बीजेपी ऑफिस में बैठक में हिस्सा लेंगे, बिहार राजनीतिक संकट पर बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को क्रमशः विधायक दल के नेता और उपनेता के रूप में चुना गया है।

बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिंह को उपनेता चुना गया है, जहां बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ है। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी विधायक का मैं विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं, जब हमें प्रस्ताव नीतीश जी द्वारा मिला तो हमने समर्थन देने का निर्णय लिया, 2024 में 40 में से 40 सीट दिलाने का काम करेंगे।

दूसरी ओर बिहार के राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जहां नई सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।

Also Read : Mann ki Baat: पीएम मोदी ने भगवान राम को किया याद, बोले- 22 जनवरी को देश ने मनाई दिवाली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.