Bihar: नीतीश कुमार को लेकर जयराम रमेश बोले- रंग बदलने में गिरगिटों को भी दे रहे कड़ी टक्कर

Bihar: बिहार की सियासत में रविवार (28 जनवरी) को जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिल रही है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए आज करीब 11 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्‍होंने भाजपा का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने की बात कही।

नीतीश कुमार के इस कदम पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा- “बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।”

इससे पहले सीएम हाउस में नीतीश कुमार की जेडीयू सांसदों और विधायकों के साथ बैठक हुई थी। यहां नीतीश ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। जानकारी के अनुसार, वे आज शाम को ही शपथ ग्रहण कर सकते हैं।

सम्राट चौधरी और विजय सिन्‍हा बन सकते हैं उप मुख्‍यमंत्री  

वहीं, बीजेपी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता बनाया है। इन दोनों को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। दोपहर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.