तेजी से बढ़े बिटकॉइन के दाम, सोना हुआ सस्ता

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर कारोबार जगत से है, जहाँ क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 31,500 डॉलरके साथ 13 महीने के हाई स्तर पर पहुंच गया, जिससे क्रिप्टोकरेंसी में 3.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

जानकारी के अनुसार बिटकॉइन का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.2 प्रतिशत बढ़कर 610,122,773,744 डॉलर हो गया। वहीं इससे पहले ऐसी तेजी 7 जुलाई 2022 को देखने को मिली थी, जब बिटकॉइन का कारोबार 20,547.81 डॉलर पर हुआ था।

वहीं सोने का दाम लाइफटाइम हाई से करीब 4000 रुपए सस्ता होकर 58400 करीब पहुंच गया है, जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को सोने का दाम भाव 58638 पर खुला था और दोपहर के बाद करीब साढ़े 3 बजे के आस-पास 58418 रुपए के पास करोबार कर रहा था।

Also Read: ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत GST, इन राज्यों ने जताई सहमति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.