BJP Candidate List 2024 : बृजभूषण शरण सिंह की जगह बेटे को टिकट, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह पर दांव

BJP Candidate List 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दो अहम सीट कैसरगंज और राय बरेली की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं बीजेपी ने कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही पार्टी ने रायबरेली लोकसभा सीट से दिनेश सिंह को टिकट दिया है।

वहीं इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि बीजेपी कैसरगंज में मौजूदा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है, गुरुवार को यह खबर भी सामने आई थी कि बीजेपी हाईकमान ने कैसरगंज लोकसभा को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के बातचीत भी की थी।

वहीं हाल ही में बृजभूषण सिंह ने बीजेपी को इशारों ही इशारों में संकेत दिया था कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह अन्य विकल्प तलाश सकते हैं। कैसरगंज सीट से दोबारा मैदान में उतारने के फैसले में देरी के लिए उन्होंने मीडिया को जिम्मेदार ठहराया था, वहीं टिकट में हो रही देरी पर उन्होंने कहा था ये मेरी चिंता है, न कि आपकी वजह से मेरे टिकट में देरी हो रही है।

बता दें करण भूषण सिंह बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं, करण डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी भी रह चुके हैं। वहीं मौजूदा वक्त में करण भूषण उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं, एक तरह से करण की राजनीति में एंट्री है, वहीं उनकी एंट्री पिता की सीट से हो रही है।

Also Read : UP News : तीसरे चरण की वोटिंग की तैयारी शुरू, इन शहरों में स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.