बीजेपी नेता अनुज चौधरी हत्याकांड: हत्यारों की पुलिस से मुठभेड़, दो सिपाही घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुरादाबाद में 10 अगस्त को हुई बीजेपी किसान नेता अनुज चौधरी की हत्या में शामिल तीन शूटर की पुलिस से मुठभेड़ हुई है. मझोला और सिविल लाइंस पुलिस थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई.

सिविल लाइंस थाना इलाके के अगवानपुर में सुशील शर्मा उर्फ गोलू का एनकाउंटर हुआ है. इस मुठभेड़ में गजेंद्र नाम का एक सिपाही घायल हुआ है. वहीं, मझोला के सेक्टर 15 बुद्धि विहार में सूर्यकांत और आकाश उर्फ गटुआ का एनकाउंटर किया गया है. मझोला में हुई मुठभेड़ में सिपाही संदीप नगर घायल हुआ है.

BJP Leader Anuj Chaudhary

बता दें कि संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी बीजेपी किसान नेता अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम 06:00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Also Read: Moradabad Crime: स्वतंत्र देव सिंह के करीबी बीजेपी नेता की हत्या, बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

इस मामले में असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत, उसके दोस्त रेलवे कर्मचारी नीरज पाल को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

पुलिस ने दावा किया था कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रंजिश में तीस लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी. इस साजिश में अनिकेत ने पिता प्रभाकर और केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी ने अपने रिश्ते के भाई पुष्पेंद्र को भी शामिल किया था. इसके बाद नीरज पाल के जरिये शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविंद शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर से हत्या कराई थी.

 

Also Read: Moradabad Crime: लाखों की सुपारी देकर कराई गई थी BJP नेता की हत्या, ब्लाक प्रमुख का बेटा समेत दो अरेस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.