‘मैं शुरू से ही बुल्डोजर वाली राजनीति का विरोधी हूं, क्योंकि…’ देवरिया हत्याकांड मामले में बोले BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह

Brij Bhushan Sharan Singh on Deoria Massacre Case: यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) की बुल्डोजर वाली कार्रवाई को लेकर गोंडा के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने सवाल उठाये हैं. दरअसल, बृजभूषण सिंह बुधवार को बस्ती पहुंचे. यहां पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

स्वागत कार्यक्रम के बाद बृजभूषण सिंह मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनसे देवरिया हत्याकांड (Deoria Massacre Case) से जुड़ा सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘देवरिया की घटना कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है. मेरे ख्याल से इतिहास में पूर्वांचल की यह सबसे बड़ी घटना है. इस पूरी घटना में सिर्फ और सिर्फ प्रशासन की लापरवाही है, जिस वजह से यह दुखद घटना हुई है. क्योंकि राजस्व मामलों के निपटारे में प्रशासनिक लेट लतीफी होती है, जिस वजह से छोटे से छोटे प्रकरण कई सालों तक लटके रहते हैं. यह घटना भी इस लेट लतीफी का परिणाम है.’

देवरिया हत्याकांड मामले में सपा डेलिगेशन द्वारा सीबीआई जांच की मांग पर बीजेपी सांसद ने कहा कि ‘सीबीआई जांच प्रकरण लटकाने का तरीका है. क्योंकि इस कांड में सब कुछ शीशे की तरह साफ है. जहां तक मेरा मानना है, मुझे नहीं लगता कि सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए. इस कांड में पुलिस की जांच ही काफी है.’

योगी सरकार द्वारा अपराधियों पर बुल्डोजर वाली कार्रवाई (Bulldozer Action) की जा रही है? इसके जवाब में बृजभूषण ने कहा कि ‘मैं तो शुरू से ही बुल्डोजर वाली राजनीति का विरोधी हूं. क्योंकि घर बड़ी ही मुश्किल से बनता है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हां, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.’

बता दें कि देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की 2 अक्टूबर को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद यादव के समर्थकों के हमले में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

 

Also Read: Mayawati: इंडिया गठबंधन में शामिल होने की खबरों पर भड़कीं मायावती, सपा नेता पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.