37 को फांसी, 628 को उम्रकैद दिलाने वाले उज्जवल निकम पर भाजपा ने लगाया दांव, जानिए इनके बारें में…

Bjp Candidate Ujjwal Nikam : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चर्चित वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर-मध्य से चुनावी मैदान में उतारा है. लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने कैंडिडेट्स की 15वीं लिस्ट जारी की. इसमें आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को टिकट देने की घोषणा की गई है. इसी के साथ भाजपा ने पूनम महाजन की टिकट काट दिया है.

कौन हैं उज्जवल निकम?

उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में एक मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता एक जज और बैरिस्टर थे. उन्होंने जलगांव के एसएस मनियार लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की. वह अब मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

लड़ चुके हैं चर्चित केस

उज्ज्वल निकम की बात करें तो वह अपने लंबे और शानदार कानूनी करियर में कई ऐतिहासिक मामलों से जुड़े रहे हैं. इनमें 1993 बॉम्बे बम विस्फोट, गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड और 2008 मुंबई हमलों सहित कई मामले शामिल हैं। इनके अलावा, वह 2013 मुंबई सामूहिक बलात्कार मामले में भी विशेष लोक अभियोजक थे. उज्जवल निकम को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। उज्जवल निकम जलगांव से हैं और पिछले चुनाव में बीजेपी उन्हें जलगांव से उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही थी.

कसाब को दिलाई फांसी की सजा

उज्ज्वल निकम ने 26/11 मुंबई हमले के मुकदमे के दौरान आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने के लिए सरकारी पक्ष का नेतृत्व किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकम ने 628 दोषियों को उम्रकैद और 37 को फांसी की सजा दिलवाई है. साल 2016 में उज्जवल निकम को भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया था.

पूनम महाजन टिकट कटा

बीजेपी ने मौजूदा सांसद पूनम महाजन को हटाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ भाजपा के कई चुनाव सर्वे में नेगेटिव रेटिंग दिखाई गई है. पूनम महाजन ने 2014 और 2019 में कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराकर सीट जीती जो 2009 से 2014 तक यहां से सांसद थीं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस सीट के लिए बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित से भी संपर्क किया गया था। मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार के नाम पर भी चर्चा हो रही थी लेकिन उन्होंने कथित तौर पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस ने वर्षा को उतारा

कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ को मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से बृहस्पतिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया. मुंबई उत्तर मध्य से वर्षा गायकवाड़ के पिता एकनाथ गायकवाड़ भी सांसद थे. कांग्रेस ने वर्षा को ऐसे समय उम्मीदवार बनाया है जब हाल ही में उन्होंने मुंबई में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर असंतोष जताया था. उन्होंने गत 11 अप्रैल को कहा था कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेतृत्व को लोकसभा चुनाव में मुंबई महानगर में सीट का बेहतर बंटवारा सुनिश्चित करने के लिए महा विकास आघाड़ी के तीनों घटक के बीच सीटों का समान बंटवारा करना चाहिए था.

 

Read Also : धनंजय सिंह की हो सकती है हत्या!, पत्नी श्रीकला रेड्डी ने PM मोदी से लगाई गुहार, सुरक्षा पर जताई चिंता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.