बीजेपी ने डिंपल यादव को न्योते की जगह भेजा दीया-बाती और घी, कहा- अखिलेश संग दीवाली जरूर मनाएं

Sandesh Wahak Digital Desk : भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को ‘घी’, ‘बाती’ और ‘दीए’ भेजे हैं। बीजेपी के मंत्री ने स्पीड पोस्ट के जरिए उनके 11 विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर घी, बाती और दीए भेजे हैं।

आपको बता दें कि सांसद डिंपल यादव ने दो दिन पहले अपने एक बयान में कहा था कि अगर बीजेपी के नेता 22 जनवरी को दीपावली मनाने की बात कर रहे हैं। तो उनको गरीबों के घर में देसी घी का वितरण करना चाहिए। जिससे वह अपने घरों में दीपावली मना सकें।

पीएम मोदी ने की थी देशवासियों से अपील

तो वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश से अपील की गई है कि 22 जनवरी को जब श्री राम मंदिर में भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा हो तो उसे दिन वह दीपावली मनाएं। हर घर में दीये जलाए जाएं। इसके साथ ही सभी लोग अपने घरों को सजा आसपास के मंदिरों की सफाई करें और धार्मिक आयोजनों को धूमधाम से किया जाए।

बीजेपी के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने इस विषय में बताया कि डिंपल यादव देश का अपमान कर रही हैं। देश की जनता राम भक्त है और वह हर हाल में दिवाली 22 जनवरी को जरूर मनाएगी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को जरूर कंगाली छाई हुई है। इसलिए हमने आधा किलो देसी घी दिए और बाती उनके घर स्पीड के माध्यम से भेज दिए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तो केवल मैंने देसी घी उनके घर भेजा है अभी पूरे देश से ऐसे ही देसी घी के अनेक डिब्बे डिंपल यादव को प्राप्त होंगे ताकि वे और उनका परिवार 22 जनवरी को दीपावली मना सके।

Also Read : Ayodhya Pran Pratishtha: तैयार हो रहा अयोध्या टूरिस्ट गाइड ऐप, जानिए इसकी खासियत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.