BJP UP: चुनावी मोड में बीजेपी, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में कई फैसलों पर लगेगी मुहर

BJP UP: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को भारतीय जनता पार्टी अंतिम रूप देने की कोशिशों में है। उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के लक्ष्य के साधने में जुटी बीजेपी लगातार चुनावी तैयारियों को धरातल पर उतार रही है। इसी कड़ी में आज बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक होने जा रही है।

लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर लगभग शाम 4 बजे चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक प्रस्तावित है। इस दौरान यूपी की 80 सीटों को जीतने की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। बता दें की मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। प्रदेश का चुनावी चक्रव्यूह भेदने की रणनीति पर बीजेपी लगातार काम कर रही है।

चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक इस बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं, सहसंयोजक जितिन प्रसाद भी बैठक में शामिल होंगे। समिति के सदस्य जेपीएस राठौर भी बैठक में मौजूद रहेंगे। चुनावी समर में बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा पर मंथन होगा। रैलियों-सभाओं और रोड शो की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.