BJP UP: सभी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय खोलेगी BJP UP, जानिए नई रणनीति

BJP UP: 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Loksabha Elections) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश (BJP UP) में मिशन 80 के लक्ष्य को साधने में जुटी हुई हैं। 31 जनवरी तक सभी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी चुनाव कार्यालय खोलने जा रही है। इसके लिए चुनाव संचालन समितियां के गठन को पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है। यूपी बीजेपी मुख्यालय पर बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। बीजेपी के कार्यक्रमों, अभियानों और जनसभाओं को लेकर रणनीति बनाई गई है।

वहीं, यूपी में कलस्टर और लोकसभा प्रभारी चुनाव नहीं लड़ेंगे। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। क्लस्टर, लोकसभा प्रभारी और संयोजक को चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी सौपी गई है। क्षेत्र में विस्तारकों से संवाद और फीडबैक के आधार पर त्याशी का चयन होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.