Lok Sabha Election: अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार, बोले- जब से राहुल गांधी ने संभाली है पार्टी की कमान…

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस यह झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आई तो उसका इरादा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने का है।

शाह ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कांग्रेस इस तरह के झूठ फैला रही है कि भाजपा संविधान बदलेगी और आरक्षण समाप्त कर देगी। हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखते। भाजपा असम में 14 लोकसभा सीट में से 12 पर जीत दर्ज करेगी।

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती। हम देशभर में समान नागरिक संहिता लागू करने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को दक्षिणी राज्यों में भी मतदाताओं का बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने जब से कांग्रेस की कमान संभाली है। उस वक्त से ही वह राजनीति को निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं। शाह ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि फर्जी वीडियो वायरल करके जनता का समर्थन पाने की कोशिश निंदनीय है। भारतीय राजनीति में किसी भी प्रमुख पार्टी को ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।

Also Read: तेलंगाना में आज पीएम मोदी की चुनावी रैली, BJP प्रत्याशी माधवी लता के लिए करेंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.