BLS E-Services Listing: भारतीय शेयर बाजार में BLS की धमाकेदार एंट्री, लिस्ट होते ही निवेशकों का मिला बंपर मुनाफा

BLS E-Services IPO Listing: भारतीय शेयर बाजार में बीएलएस ई-सर्विसेज ने लिस्टिंग होते ही धमाकेदार एंट्री की है। जिससे निवशकों को बंपर मुनाफा भी हुआ है। इस कंपनी के शेयर 305 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं। इसके इश्यू प्राइस के सामने ये 129 प्रतिशत की कमाई है। IPO में BLS का इश्यू प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर पर था। यानी निवेशकों को लिस्टिंग के तुरंत बाद दोगुना से भी अधिक लाभ मिल है। हर एक शेयर पर निवेशकों को 174 रुपये की जबरदस्त कमाई की है।

वहीं बीएसई पर इसके शेयर 347.90 रुपये प्रति शेयर का हाई लेवल छू चुके हैं। इश्यू प्राइस 135 रुपये से 157 फीसदी की धमाकेदार कमाई पर इस समय आम निवेशक बैठे हुए हैं।

तो वहीं शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा था कि BLS ई-सर्विसेज के शेयरों में 125-130 प्रतिशत के बीच का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। अनुमान एकदम सटीक बैठा। लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में BLS E-Services के शेयर 114 प्रतिशत प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे।

मिला था शानदार रिस्पॉन्स

डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के IPO पर निवेशकों ने दांव लगाया था कि इश्यू के खुलते ही इसे एक घंटे के अंदर की सदस्यता लिया गया था।

IPO  की डिटेल्स जानें

बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Service  ने आईपीओ में शेयर्स का प्राइस बैंड 129 से 135 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था। जिसमें गुणात्मक निवेशक (qualitative investor) कम से कम 108 शेयरों के लॉट साइज पर बोली लगा सकते थे और अधिकतम 13 लॉट यानी 1404 शेयरों पर। कंपनी का आईपीओ 30 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक खुला था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.