मध्य प्रदेश के हरदा में एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 11 लोगों की मौत, जांच कमेटी गठित

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ रेहटा नामक जगह पर एक फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि फैक्टरी के मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की सूचना है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास की कई इमारतें हिल गई। विस्फोट के बाद आग लगने से कई घर भी उसकी जद् में आ गए। इस हादसे में पांच लोगों के मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

तो वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा ब्लास्ट को लेकर आपात बैठक बुलाई। इसके साथ ही मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा रवाना होने के निर्देश दिए हैं।

इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई है। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विस्फोट लगने के समय 30 से ज्यादा मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। घायलों और मृतकों में बच्चों और महिलाओं के होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह पटाखा फैक्ट्री राजू अग्रवाल की है।

सीएम मोहन यादव ने की आपात बैठक

सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरदा की घटना का संज्ञान लेते हुए भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को तैयार रहने को कहा है। इसके साथ-साथ इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.