‘बृजभूषण शरण सिंह अपराधी हैं’, RLD नेता का बड़ा बयान, पोस्टर पर गरमाई राजनीति

Lok Saba Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले आरएलडी नेता ने बीजेपी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह को अपराधी तक कह डाला।

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ एक वायरल पोस्टर पर यूपी की सियासत गरमा गई है।

आपको बता दें कि बागपत लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार डॉ. राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाए जाने पर एक शुभकामनाएं का पोस्टर सामने आया था। जिसमें कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तस्वीर थी। अब इस तस्वीर पर रालोद की तल्ख तेवर में प्रतिक्रिया सामने आई है।

रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि ‘हम बृजभूषण शरण सिंह को अपराधी मानते हैं। उसका समर्थन नहीं करते, और गलती से एक पोस्ट में किसी कार्यकर्ता की तरफ से उसकी फोटो का इस्तेमाल किया गया है। जो की एक गलती मात्र है और वह राष्ट्रीय लोकदल का आधिकारिक पोस्टर नहीं है। राष्ट्रीय लोक दल के किसी भी प्रचार में बृजभूषण शरण सिंह का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा’।

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के दो मुकदमें दर्ज कराए थे। इनमें एक केस नाबालिक पहलवान ने दर्ज कराया था। हालांकि बाद में वह अपने बयान से मुकर गई। जबकि दूसरे पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।

Also Read: UP Politics: ओपी राजभर का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले- मुसलमानों को ठगने में कांग्रेस सबसे आगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.