Bulandshahr : क्षत्रिय समाज को साधने आज बुलंदशहर आएंगी मायावती, पार्टी प्रत्याशी के लिए करेंगी वोट की अपील

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान यूपी की आठ सीटों पर होगा। इसमें बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट शामिल है। जिसको लेकर प्रचार प्रसार तेज है। ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती आज गौतमबुद्धनगर जिले में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।

सूत्रों की मानें तो क्षत्रिय समाज की बीजेपी से बढ़ती नाराजगी का बीएसपी सुप्रीमो मायावती राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर सकती है। बताया जा रहा है कि क्षत्रिय राजपूत समाज का एक बड़ा तबका भाजपा के कुछ नेताओं से नाराजगी जता रहा है। जिसके चलते बसपा सुप्रीमो बुलंदशहर के सिकंद्राबाद में क्षत्रिय समाज को साधने का काम करेंगी।

बुलंदशहर जनपद की खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। सोमवार को बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती गौतमबुद्ध नगर के बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी और बुलंदशहर के बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। बसपा कार्यकर्ता जनसभा की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं।

क्षत्रित राजपूत समाज को साधने का काम करेगी बीएसपी

बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ता जनसभा में एकत्रित होंगे। मायावती प्रत्याशियों को जीतने के लिए मुस्लिमों और क्षत्रिय राजपूत समाज को साधकर उनसे बसपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगी। वहीं, मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की भी अपील करेंगी, जिससे देश में पूर्ण लोकतांत्रिक सरकार बन सके।

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में क्षत्रिय राजपूत समाज बड़ी संख्या में है। यदि क्षत्रिय राजपूत समाज बीजेपी से छिटक जाता है। तो भाजपा प्रत्याशी को लोहे के चने चबाने पड़ सकते हैं। रविवार को क्षत्रिय राजपूत समाज ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के चोला में क्षत्रिय स्वाभिमान महासभा का भी आयोजन किया था।

जिसमें किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह ने दावा किया कि भाजपा के पुरुषोत्तम रूपल ने राजपूतों के खिलाफ जो बयान दिया उसे राजपूत क्यों नाराज ना हो? मिहिर भोज की मूर्ति पर गुर्जर लिख दिया गया उसे क्षत्रिय राजपूत समाज क्यों नाराज ना हो?

Also Read: Lok Sabha Election: 25 अप्रैल को आगरा में विशाल जनसभा करेंगे PM मोदी, सभास्थल पर केंद्रीय मंत्री ने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.