Byju’s Crisis : कंपनी पर ED ने कसा शिकंजा, फाउंडर रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर हुआ जारी

Byju’s Crisis : स्टार्टअप से यूनिकॉर्न बनी कंपनी बायजूस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, जहां एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट में बायजूस के संस्थापक रवींद्रन (Byju Ravindran) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

इसके पहले रवीन्द्रन के खिलाफ एलओसी “ओन इंटिमेशन” जारी किया था, वहीं इसमें इमीग्रेशन अधिकारी किसी के बाहर जाने की जानकारी कंसर्न ऑथोरिटी को देते है, लेकिन इसे देश छोड़ने से नही रोका जाता। बता दें अब एलओसी खुलने के बाद रवीन्द्रन (Byju Ravindran) देश छोड़ कर नहीं जा सकते हैं।

यह लगा है आरोप | Byju’s Crisis

आपको बता दें ईडी बायजूस (Byju’s) क़े खिलाफ फेमा के तहत जाँच कर रही है, जहां कंपनी पर 2200 करोड़ रुपए विदेशों से पैसा लेने का आरोप है। दूसरी ओर कंपनी के ऊपर यह भी आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने अवैध तरीके से 9 हजार करोड़ रुपये भी बाहर भेजा है।

जानकारी के अनुसार कंपनी ने सन 2021 में विदेशी बाजार से करीब 1.2 अरब डॉलर का लोन जुटाया था, जिसके करीब 8 महीने बाद कंपनी (Byju’s) ने कहा कि उसके ऑडिटेड रिजल्ट में देरी होने का कारण दूसरा है। इसके बाद अगस्त में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी से वित्तीय परिणाम भेजने में 17 महीने की देरी का कारण पूछा, यहां से कंपनी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही गयी।

ऐसे डूबी बायजूस कंपनी

बता दें जब बायजूस को देश की सबसे सफल स्टार्टअप्स में गिना जाता था, वहीं अब कंपनी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। दूसरी ओर लगातार विवादों में घिरने के बाद विदेशी मुद्रा के लेन देन की जांज ईडी के हवाले की गई, जहां बायजूस के विदेशी फंडिंग की जांज होनी शुरू हो गई।

दूसरी ओर कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों के हेरा-फेरी करने का आरोप है, ऐसे में हालत यह हो गई कि कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन को अपनी पेरेंट कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए खुद की और परिवार की संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी है, जिससे जरिये 100 करोड़ रुपए का लोन प्राप्त कर सकें।

Also Read : Juniper Hotel IPO : लग्जरी होटल चेन चलाने वाली कंपनी का IPO हुआ ओपन, जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.