Juniper Hotel IPO : लग्जरी होटल चेन चलाने वाली कंपनी का IPO हुआ ओपन, जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स

Juniper Hotel IPO Details :  हयात नाम से भारत में लग्जरी होटल चेन चलाने वाली कंपनी जूनिपर होटल का आईपीओ आम निवेशकों के लिए आज से खुल गया है, जहां कंपनी मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हम्पी आदि में होटल ऑपरेट करती है।

कंपनी ने आज इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि जूनिपर होटल के पास 7 होटल्स और सर्विस अपार्टेमेंट करती है। वहीं कंपनी के पास हयात होटल और सराफ होटल्स के साथ 40 साल से ज्यादा पुरानी पार्टनरशिप है। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से-

यह रही जूनिपर होटल आईपीओ की डिटेल्स | Juniper Hotel IPO Details

आपको बता दें जूनिपर होटल आईपीओ (Juniper Hotel IPO) रिटेल निवेशकों के लिए 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक खुलेगा। वहीं इस पब्लिक इश्यू का साइज 1800 करोड़ रुपये का है, इसके साथ ही पूरा फ्रैश इश्यू है।

जिसका प्राइस बैंड 342 रुपये से लेकर 360 रुपये निर्धारित किया गया है, वहीं इसका लॉट साइज 40 शेयरों का तय किया गया है। दूसरी ओर एक लॉट की बोली लगाने के लिए 14,400 रुपये का निवेश करना होगा, आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी, 15 प्रतिशत गैर संस्थागत निवेशकों और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है।

इस दिन होगी जूनिपर होटल आईपीओ की लिस्टिंग | Juniper Hotel IPO Listing Date 

बता दें आईपीओ (Juniper Hotel IPO) बंद होने के बाद इसका अलॉटमेंट 26 फरवरी को होगा, इसके साथ ही जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनका रिफंड 27 फरवरी तक आ जाएगा। इसके साथ ही शेयर की लिस्टिंग NSE और BSE पर 28 फरवरी को होगी।

जूनिपर होटल आईपीओ में क्यों करें निवेश ?

बता दें कंपनी के हयात जैसा पॉपुलर लक्जरी ब्रांड है, इसके साथ ही यह पूरा आईपीओ फ्रैश इश्यू है, जिसके कारण पैसा सीधे कंपनी के पास जाएगा। दूसरी ओर कंपनी की आय साल दर साल बढ़ रही है।

Also Read : Mukesh Ambani Net Worth : दुनिया के टॉप टेन अमीरों में मुकेश अंबानी का नाम, तेजी से बढ़ी संपत्ति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.