Byju’s Crisis : फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ हुई जीरो, फोर्ब्स ने इस लिस्ट से किया बाहर

Byju’s Crisis : वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन (Byju Raveendran) की नेटवर्थ शून्य हो गई है, जहां एक साल पहले यानी 4 अप्रैल 2023 को उनकी नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर (तब करीब ₹17,545 करोड़) थी। फोर्ब्स की बिलेनियर इंडेक्स 2024 में यह जानकारी सामने आई है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-

फोर्ब्स ने इस लिस्ट से किया बाहर

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल की लिस्ट से इस बार 4 लोगों को बाहर किया गया है, उनमें रवीन्द्रन (Byju Raveendran) भी शामिल हैं।

बता दें हाल ही में ब्लैकरॉक ने बायजूस की वैल्यूएशन घटाकर 1 बिलियन डॉलर कर दी थी, जहां 2022 में इसकी पीक वैल्यूएशन 22 बिलियन डॉलर थी। दूसरी ओर फोर्ब्स ने उन्हें बिलेनियर लिस्ट से बाहर कर दिया है।

ऐसे छंटनी कर रही कंपनी | Byju’s Crisis

आपको बता दें पिछले कई महीने से बायजूस में कर्मचारियों की छंटनी जारी है, जहां अब फोन कॉल पर भी एम्प्लॉइज की छंटनी की जा रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार बायजूस की फाइनेंशियल कंडीशन इतनी खराब है कि ना तो कंपनी किसी एम्प्लॉइज के काम का रिव्यू कर रही है और ना ही उन्हें नोटिस पीरियड सर्व करने का मौका दे रही है। वहीं कंपनी सिर्फ फोन कॉल पर ही कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। दूसरी ओर बायजूस के स्पोक्सपर्सन ने मनीकंट्रोल से कंपनी में छंटनी की पुष्टी की है, जहां स्पोक्सपर्सन ने बताया कि हम बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग के आखिरी फेज में हैं। वहीं कंपनी ने अक्टूबर 2023 में रीस्ट्रक्चरिंग शुरू की थी ताकि कंपनी का खर्च घटाया जा सके। इसके साथ ही कानूनी उलझनों के कारण हम बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं और यही हालात कंपनी के हर कर्मचारी के हैं।

Also Read : World Bank का अनुमान, 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था में इतने प्रतिशत की वृद्धि होगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.