कैलिफोर्निया में जाति आधारित भेदभाव पर रोक लगाने वाला विधेयक पारित

Sandesh Wahak Digital Desk : बड़ी खबर अमेरिका से है, जहाँ कैलिफोर्निया स्टेट सीनेट ने जाति आधारित भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने के वास्ते बृहस्पतिवार को एक विधेयक पारित किया। बता दें कि इस विधेयक को एक के मुकाबले 34 मतों से पारित किया गया। वहीं इससे कैलिफोर्निया अमेरिका का पहला प्रांत बन जाएगा जो अपने भेदभाव रोधी विधेयकों में जाति की श्रेणी भी जोड़ेगा।

दूसरी ओर इस विधेयक को पेश करने वाले लोगों ने बताया कि राज्य की प्रतिनिधि सभा में भी ऐसा ही एक विधेयक पेश किया जा रहा है, जिसके बाद इसे कानून का रूप देने के लिए गवर्नर के पास हस्ताक्षर के वास्ते भेजा जाएगा। दूसरी ओर गवर्नर के हस्ताक्षर के बाद यह विधेयक कानून का रूप ले लेगा वहीं इससे लोगों को जाति आधारित भेदभाव से बचाने में मदद मिलेगी।

कैलिफोर्निया की सीनेटर आयशा वहाब द्वारा पेश किया विधेयक एसबी 403 एक मौजूदा कानून में जाति को संरक्षित श्रेणी के रूप में जोड़ता है। यह कानून कैलिफोर्निया प्रांत के सभी लोगों को सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रहने, लाभ, सुविधाओं, विशेषाधिकारों या सेवाओं में एक समान अधिकार देता है।

Also Read: Sudan: जारी हिंसा हुई खत्म, सऊदी में हुआ समझौता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.