Lucknow University के 32 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, लाखों का मिला पैकेज

लखनऊ विवि (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय संकाय की ओर से कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) का आयोजन किया गया।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ विवि (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय संकाय की ओर से कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) का आयोजन किया गया। इसमें तीन कंपनियों ने 32 छात्र-छात्राओं का 2.44 लाख प्रतिवर्ष से लेकर सात लाख रुपए तक के पैकेज पर नौकरी के लिए चयन किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि बीटेक की छात्रा कसक वैश्य का चयन टेकलैंग कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर हुआ है। उन्हें कंपनी ने 7 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज दिया है। वहीं पिरामल फाइनेंस कम्पनी में 30 छात्रों को नौकरी मिली है।

बीटेक

आत्मज्ञान सिंह, शिवांगी, सार्थक द्विवेदी, कृति वाजपेयी, हर्ष पाण्डेय, मोहम्मद फहीम, रहमतुल्लाह, हिमांशु, हर्षवर्धन, प्रथम चंद्रा, अतुल कुमार एवं अंतिमा

बीसीए

रोहन, जावेद अख्तर, अंकुर वर्मा, आशुतोष, रुशदिया, आदित्य एवं श्रेया मौर्या

एमसीए

आकाश तिवारी एवं हिमांशु गौतम

बीबीए (आईएमएस)

अजीत कुमार, शुभम चौधरी, निहाल खान

एमबीए (आईएमएस)

गौरव मिश्रा, अमन कुमार

बीकॉम

दिव्या सिंह, आयुष अग्रवाल, स्नेहा मौर्या और शिवम सिंह का चयन सेल्स ट्रेनी के पद पर किया गया है।

Lucknow University

शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में भी 21 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि बीटेक (EE/ EC) के 21 छात्र एवं छात्राओं का वंडर फाब्रोमेट्स लिमिटेड में अपरेंटिस ट्रेनी के पद पर 2.06 लाख के एनुअल पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।

शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय

Also Read: 7 IIT और 22 NIT में संचालक मंडल का अध्यक्ष पद रिक्त: शिक्षा मंत्रालय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.