Lucknow : जाने आपस में किस बात पर भिड़े वकील और पुलिस वाले ?

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक बार फिर वकीलों और पुलिस के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। वकीलों ने पुलिस पर मारपीट करने के साथ साथ बिना किसी बात के गोमती नगर विस्तार थाने में ले जाकर बंद करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर गोमती नगर विस्तार थाने में सैकड़ों की संख्या में वकील इकट्ठा हो गए और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

दरअसल एडवोकेट केडी सिंह के मुताबिक़ लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर थाना (Gomtinagar Thana) क्षेत्र में बने जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह के समय कुछ वकील टहल रहे थे। वहीं इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। तभी दो पक्षों में मारपीट होता देख वकील वहां बीचबचाव करने पहुंचे तो सिविल ड्रेस में क्रिकेट खेल रहे पुलिसकर्मी वकीलों से ही भिड़ गए।

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने थाने से फोर्स बुलाकर वकीलों को थाने में ले जाकर बंद कर दिया और उनके साथ मारपीट की। पीड़ित वकील के मुताबिक करीब 2 घंटे बिना किसी कसूर के उसको थाने में बंद कर दिया। इसके साथ ही चार अन्य लोगों को भी लॉकअप में बंद कर दिया।

पुलिस दे रही कार्रवाई का आश्वासन

एसएचओ गोमती नगर (SHO Gomtinagar) विस्तार ने बताया कि बीती 2 तारीख को जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 5 पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना होने पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आई। बाद में जानकारी होने पर हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया गया।

मंगलवार को इस मामले में कई वकीलों ने थाने पर पहुंच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत पत्र ले लिया गया है। हम लोग दोषियों की पहचान करने के बाद कार्रवाई करेंगे।

 

Also Read: Umesh Pal हत्याकांड की साजिश का मामला, निलंबित हुए बरेली जेल अधीक्षक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.