कनाडा के नागरिकों पर भारत में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, वीजा सेवा की गयी निलंबित

Sandesh Wahak Digital Desk: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार बेहद सख्त एक्शन मोड में आ गई है, जहाँ भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं इसके पहले भारत की ओर से कनाडा न जाने और वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है।

दूसरी ओर कनाडा में रहने वाले और देश विरोधी गतिविधियों का विरोध करने वाले भारतीय खालिस्तानियों के निशाने पर हैं। जिसको लेकर भारत ने अपने नागरिकों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा है। आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा द्वारा भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ चुके हैं।

वहीं जस्टिन ट्रुडो द्वारा भारत की छवि बिगाड़ने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिय समेत कई अन्य देशों से भी समर्थन जुटाने का प्रयास किया गया, मगर उसमें ट्रुडो को कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद से ही अब भारत-कनाडा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत पर आरोप लगाए जाने के साथ ही एक शीर्ष भारतीय राजनियक को देश से निकाल दिया गया था।

Also Read: Whatsapp Channels पर पीएम मोदी ने किया धमाल, एक दिन में जुटाए इतने फॉलोवर्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.