अजूबा: नदी के ऊपर नहर, इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है Indira Dam

राजधानी के बीच प्राकृतिक वातावरण व पहाड़ी क्षेत्र का अहसास करने के लिए लोग इंदिरा डैम (Indira Dam) की तरफ रुख करते हैं।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। राजधानी के बीच प्राकृतिक वातावरण व पहाड़ी क्षेत्र का अहसास करने के लिए लोग इंदिरा डैम (Indira Dam) की तरफ रुख करते हैं। यह इंदिरा डैम किसान पथ के बीचों बीच स्थित है। यह अपनी अन्य विशेषताओं के साथ साथ अत्यन्त सुंदर दृश्य भी प्रस्तुत करता है। लोगों के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र इस डैम की इंजीनियरिंग भी है। जिसमें नीचे गोमती नदी बहती है और नदी के ऊपर डैम के माध्यम से इंदिरा नहर बहती है। नदी के ऊपर नहर का गुजरना किसी अजूबे से कम नहीं है। इसी डैम के आस पास पार्क व रेस्टोरेंट भी है जो पर्यटकों को सहसा अपनी ओर आकर्षित कर लेते है। सन 1972 में बनाये गए इस डैम का मुख्य उद्देश्य रायबरेली सहित अन्य जिलों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना था।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गिर्जापुरी में घाघरा नदी से एक नहर को रायबरेली जिले की तरफ सिचाईं व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निकाला गया। इस नहर को इंदिरा नहर के नाम से जाना जाता है। जब यह नहर बहराइच से रायबरेली जिले की तरफ बढ़ी तो लखनऊ जिले में गोमती नदी इसके रास्ते में बाधा उत्पन्न कर रही थी अर्थात गोमती नदी नहर के रास्ते में पड़ रही थी जिससे नहर को रायबरेली की तरफ ले जाना आसान ना था। अत: तत्कालीन इंजीनियरों ने अपनी योग्यता का परिचय देते हुए गोमती नदी के ऊपर एक डैम का निर्माण कर दिया।

50kmph तक रहता है पानी का रफ़्तार 

इस निर्मित डैम को ही इंदिरा डैम (Indira Dam) के नाम से जाना जाता है। इस डैम की सबसे खास बात यह है कि इसके नीचे से गोमती नदी बहती और गोमती नदी के ऊपर डैम के माध्यम से इंदिरा नहर बहती है। बरसात के मौसम में जब इंदिरा नहर में पानी की मात्रा अत्यधिक होती है तो डैम से बहने वाले पानी का रफ़्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहता है।

लखनऊ का मुख्य पर्यटन स्थल है Indira Dam

इंदिरा डैम लखनऊ का एक मुख्य पर्यटन स्थल है। बरसात के मौसम में इंदिरा डैम से नहर के बहाव को देखना अपने-आप में एक रोमांचकारी क्षण होता है और कइयों के लिए तो दिल थाम लेने का पल होता है। इंदिरा डैम का निर्माण अधिक ऊंचाई पर किया गया है जिस कारण इंदिरा डैम से काफी दूर तक का नजारा दिखाई देता है। चूंकि लखनऊ में पहाड़ी क्षेत्र नहीं है इसलिए यहां के लोग ऊंचाई का आनंद उठाने के लिए अक्सर इंदिरा डैम का रुख करते हैं। यहां शहर के शोरगुल से बचकर थोड़ी शांति का आनंद उठाया जा सकता है।

घूमने का आनंद, खान-पान का भी मजा

इंदिरा डैम के पास में ही एक पार्क का निर्माण किया गया है जिसका नाम ड्रीम वैली पार्क है। इंदिरा डैम घूमने जाने वाले लोग ड्रीम वैली पार्क भी पहुंचते हैं। आप इस पार्क में स्वीमिंग पूल का आनंद भी उठा सकते हैं। यहां पर रेस्टोरेंट भी है जहां लोग सुकून के कुछ पल बिताने के साथ-साथ खाने-पीने का आनंद उठा सकते है। हालांकि इंदिरा डैम पर भी स्ट्रीट वेंडर तरह-तरह के देशी फूड्स जैसे समोसा, पकौड़ी, जलेबी, भुट्टा, सिंघाड़ा इत्यादि बेचते नजर आ जाते

Also Read: यूपी में फर्जी कंपनियों के खेल ने पकड़ी रफ्तार, अरबों की मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.