अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले से टकराई कार, मची सनसनी, बाइडेन और फर्स्ट लेडी सेफ

Joe Biden Car Accident : अमेरिका के डेलावेयर में रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है, जहां बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी उनके काफिले से एक गाड़ी टकरा गई। वहीं हादसे में राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी को कोई चोट नहीं आई।

सीक्रेट सर्विस ने मौके से ही दोनों को रेस्क्यू कार में बिठाकर रवाना कर दिया। जानकारी के अनुसार जिस कार ने राष्ट्रपति के काफिले को टक्कर मारी वह, एक सिल्वर कलर की सेडान थी। वहीं गाड़ियों की टक्कर होने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने तुरंत कार को घेर लिया, इसके साथ ही ड्राइवर के सिर पर बंदूकें तान दीं।

सीक्रेट सर्विस ने कार चालक को हाथ ऊपर कर गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं दोनों की गाड़ियों की टक्कर बाइडेन से 40 मीटर की दूरी पर हुई, बाइडेन और उनकी पत्नी कैंपेन के लिए डेलावेयर गए थे।

दोनों एक रेस्तरां में खाना खाया, रेस्तरां में कुछ दूरी पर पत्रकार जुटे हुए थे। वो बाइडेन से कुछ सवाल कर रहे थे कि तभी गाड़ी क्रैश होने की आवाज आई, जिसे सुनते ही सीक्रेट सर्विस एक्शन में आ गई। पत्रकारों को एक तरफ कर जानकारी दी गई कि प्रेसिडेंट को रेस्क्यू कर लिया गया है।

Also Read : Israel-Hamas War : इस्राइल का हवाई हमला जारी, अमेरिका के मानवीय समूह से जुड़े एक कर्मचारी की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.