नजूल की भूमि का अवैध रूप से खरीदे जाने का मामला, यजदान समेत 8 पर LDA ने दर्ज कराई FIR

यजदान बिल्डर ने नजूल की भूमि को पट्टेदार की मदद से अवैध रूप से खरीद-फरोख्त कर अपार्टमेंट बनाया था।

Sandesh Wahak Digital Desk: यजदान बिल्डर ने नजूल की भूमि को पट्टेदार की मदद से अवैध रूप से खरीद-फरोख्त कर अपार्टमेंट बनाया था। इसको लेकर एलडीए (LDA) के नजूल अनुभाग के अमीन ने हजरतगंज थाने में यजदान इन्फ्राकन प्राइवेट लिमिटेड (Yazdan Infracon Private Limited) कंपनी के चारों डायरेक्टर और जमीन बेंचने वाले चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

लखनऊ के तेलीबाग निवासी अमीन आशीष मौर्या के मुताबिक वह प्रयागनारायण रोड स्थित भूखण्ड संख्या-60 (भाग) बटलरगंज योजना नजूल सम्बन्धी कार्य देखते हैं।

Video: पार्षद प्रत्याशी की बिरयानी पार्टी में मची भगदड़, बर्तन लेकर भागे लोग

कई लोगों ने मिलकर जमीन को हड़पने में रचा था षडयंत्र

जमीन के कागज की जांच के दौरान सामने आया कि इस भूखण्ड के मूल पट्टेदार ने बिना नजूल अधिकारी की लिखित अनुमति के पट्टे का विभाजन करते हुए 1 सितंबर 1941 को हर हाइनेस नवाब अमीनुज्जमानी बेगम के पक्ष में हस्तांतरित कर दिये गये। जिसका दाखिल खारिज 14 जुलाई 1944 को स्वीकृत किया गया था। नामांकित पट्टेदार ने नियमों की अनदेखी करते हुए उसको दो भागों में (क्षेत्रफल 20,480 वर्गफिट व 27.520 वर्गफिट) में बांट दिया। उसके बाद 16 मार्च 1964 को हयातउल्ला अंसारी और 15 जून 1965 को विमला देवी गुप्ता को बेच दिया। जिसके चलते नजूल अधिकारी ने 16 अक्टूबर 1975 को नजूल भूखण्ड संख्या-60 का 20 अक्टूबर 1975 तक बकाया किराया जमा करने एवं बिना नजूल अधिकारी की अनुमति के भूखण्ड को विभाजित किये जाने का स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन दोनों ने रिमाइंडर देने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया।

वहीं, विमला देवी की मृत्यु के बाद उनके कथित वारिस पंकज गुप्ता, रेनू जैन, मीनू गुप्ता और रीता अग्रवाल ने पट्टागत नजूल की भूमि को यजदान इन्फ्रान प्राइवेट लिमिटेड के सायन याजदानी (अधिकृत हस्ताक्षरी) के पक्ष में 8 जून 2015 को बेच दिया।

आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

इन्टरनेट पर जानकारी करने पर जानकारी हुई कि इस कम्पनी के चार डायरेक्टर शराफत अली, फहद यजदानी, सायम यजदानी और अलीम चौधरी हैं। जिससे साफ है कि इन लोगों की इस जमीन की क्रय-विक्रय में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके चलते सभी आठों आरोपियों के खिलाफ धोखाड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

Also Read: पैसे की कमी अब नहीं बनेगी कैंसर पीड़ित बच्चों के उपचार में बाधक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.