बस्ती से विपक्ष पर सीएम योगी का हमला, बोले- समाज में जाति, मत-मजहब के नाम पर खाई पैदा की

Sandesh Wahak Digital Desk : हर रोज चार से पांच जिलों में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे सीएम योगी गुरुवार को बस्ती में विपक्ष पर जमकर हमलावर रहे। उन्होंने पिछली सरकारों पर बस्ती को उपेक्षित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने केवल बांटने का काम किया है। समाज में जाति, मत-मजहब के नाम पर खाई पैदा की है।

बस्ती में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रेतायुगीन ये पावन भूमि ना केवल पौराणिक महत्व रखती है, बल्कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी इसका बहुत महत्व है।

बेटी के जन्म पर अब गाए जाते हैं सोहर, “बेटी आई है सुमंगला लाई है”

सीएम योगी  ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब किसी माता बहन को धुंए से फेफड़े का रोग नहीं होता है, क्योंकि यहां सभी घरों में उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंचा दिया गया है। हमने तय किया है कि दीपावाली और होली में फ्री गैस सिलेंडर प्रदान करेंगे।

गरीबों को आयुष्यमान भारत योजना के तहत 5 लाख का स्वस्थ्य बीमा भी डबल इंजन की सरकार ने दिया है। अब बस्ती में जब बेटी का जन्म होता है तो सोहर बजते हैं कि बेटी आई है सुमंगला आई है। बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई लिखाई और विवाह तक सभी सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है।

पिछली सरकार ने किसानों पर चलवाई थी गोलियां, हमने दी चीनी मिल की सौगात

सीएम योगी ने कहा कि कभी इसी मुंडेरवा में किसानों पर पिछली सरकारों ने गोलियां चलवाई थी। हमारी सरकार ने यहां नई चीनी मिल लगा दिया है। आज ये चीनी मिल यहां की पहचान बन रहा है। जिन लोगों ने कभी विकास का विजन नहीं देखा, वो विकास क्या करा पाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत की पहचान दुनिया में सबसे विश्वसनीय देश के रूप में बनी है।

भारत आज वैश्विक नेता के रूप में उभरा है। संकट काल में दुनिया भारत की ओर देखती है। एक तरफ विश्व में मान बढ़ा है तो दूसरी ओर भारत के अंदर में हाईवे का जाल, रेलवे का निर्माण, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आईआईटी और एम्स जैसे संस्थानों का निर्माण तेज गति से चल रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान सहित, संसद, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सही सभी नगर निकायों के चेयमैन और पार्षद पद के प्रत्याशी गण मौजूद रहे।

Also Read :- अमरोहा में फर्जी वोटिंग को लेकर पथराव, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.