Chandauli: सरकारी आवास में मिला डिप्टी सीएमओ का शव, जांच में जुटी पुलिस

Chandauli: प्रदेश के चंदौली जिल में एक सरकारी आवास में डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. जुगल किशोर राय, सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. संजय कुमार यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचे।

अनूप कुमार चंदौली जिले में सीएमओ कार्यालय में तैनात थे। वह यहां डिप्टी सीएमओ के पद पर 1 साल से सेवाएं दे रहे थे। वह जिला मुख्यालय पर ही सरकारी आवास में अकेले रहते थे। रविवार को खाना खाने के बाद सोए थे। सुबह उनकी गाड़ी का ड्राइवर उनको चाय देने गया तो जगाने पर शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद तत्काल उसने इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुगल किशोर राय को दी।

मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएमओ की हार्ट अटैक से मौत की वजह बताई जा रही है। सूचना के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सकलडीहा सीएचसी के प्रभारी संजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचना देते हुए उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि अनूप कुमार गोरखपुर के रहने वाले थे। उनकी पत्नी देवरिया जिले के पडरौना में सरकारी नौकरी पर तैनात हैं। डिप्टी सीएमओ के दो बेटियां और एक बेटा है। सूचना मिलते ही सभी लोग चंदौली के लिए रवाना हो गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.