Italy Train Accident : आमने-सामने से भिड़ी दो ट्रेनें, 17 यात्री हुए घायल

Italy Train Accident : उत्तरी इटली में रविवार देर रात दो ट्रेनें आमने सामने से टकरा गई, जिससे 17 यात्री घायल हो गए। वहीं बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय दोनों ट्रेनों की रफ्तार काफी कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने बच गया वरना सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी।

वहीं इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं, अग्निशमन कर्मियों और ट्रेन ऑपरेटर ने इस संबंध में जानकारी दी। जानकारी के अनुसार हाई-स्पीड ट्रेन और एक क्षेत्रीय ट्रेन के बीच बोलोग्ना और रिमिनी के बीच की लाइन पर आमने सामने से टक्कर हो गई, यह हादसा फ़ेंज़ा शहर और फ़ोर्ली के कम्यून के बीच हुआ।

अग्निशमन सेवा ने सोशल मीडिया पर बताया कि हादसे में कम से कम 17 लोग घायल हुए हैं, वहीं राष्ट्रीय ट्रेन ऑपरेटर ट्रेनीतालिया के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं। जहां उन्होंने कहा कि यह बहुत कम गति पर हुई टक्कर थी, फिलहाल घटना की जांच चल रही है कि दोनों ट्रेनें आपस में कैसे टकरा गईं।

अग्निशामकों की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों ट्रेनें आमने सामने ने टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, क्षेत्रीय ट्रेन के अगले हिस्से को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।

Also Read : Israel-Hamas War : 4 घंटे में 300 फिलिस्तीनियों की हुई मौत, अब तक 7 हजार आतंकवादी मारे गए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.