Chhattisgarh Crime: सगी बहनों के साथ गैंगरेप, BJP नेता के बेटे समेत 10 आरोपी अरेस्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामना आया है. इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब दोनों बहने रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर रायपुर लौट रही थीं. अधिकारियों ने बताया कि मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानसोज गांव के करीब गुरुवार रात हुई इस घटना के सिलसिले में सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 19 साल और 16 साल की उम्र की दोनों बहनों ने इस संबंध में बीती देर रात करीब एक बजे मंदिर हसौद पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने करवाई शुरू की. उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार पीड़ित मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति के साथ तुमगांव से रायपुर लौट रहीं थीं, तब भानसोज गांव के करीब तीन आरोपियों ने उन्हें रोक लिया.

एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि तीनों आरोपियों ने उनसे नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए, फिर अन्य सात आरोपी चार मोटरसाइकिलों में वहां पहुंचे, इसके बाद वे सभी दोनों बहनों को मुख्य सड़क से दूर एक सुनसान जगह पर ले गए और कथित तौर पर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया. आरोपियों ने बहनों के साथ आए व्यक्ति की भी पिटाई की और बाद में मौके से भाग गए.

 

एसएसपी ने बताया कि ‘घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल का गठन किया गया और दोनों बहनों द्वारा बताए गए आरोपियों के हुलिए और अन्य जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक सभी दस आरोपियों की पहचान कर ली गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.’

Chhattisgarh Crime

उन्होंने बताया कि गैंगरेप मामले में आरोपी पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ़ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू , कृष्णा साहू, युगल किशोर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 10 लोगों में से पूनम ठाकुर मामले में ‘मुख्य आरोपी’ है जो ‘आदतन’ अपराधी है. उसके खिलाफ पूर्व में मंदिर हसौद और आरंग थाने में पांच मामले दर्ज हैं. उसे हत्या और बलात्कार के आरोप में साल 2019 और साल 2022 में गिरफ्तार किया गया था. वह पिछले महीने जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. पुलिस के मुताबिक ठाकुर मंदिर हसौद के बीजेपी पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण सिंह ठाकुर का बेटा है.

Also Read: Aligarh Crime: नाबालिग बच्ची के साथ तमंचे की नोक पर दुष्कर्म, आरोपी पड़ोसी फरार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.