CM शिवराज ने धोए पेशाब कांड पीड़ित के पैर, स्वामी प्रसाद बोले- ये चुनाव का डर

Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश में एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने की घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर राजनीति भी जोरो पर हैं। जहां एक ओर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक के पैर धोकर उससे माफी मांगी। वहीं दूसरी ओर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पूरे मामले पर तंज कसते हुए इसे विधानसभा चुनाव का ‘डर’ करार दिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘यही है लोकतंत्र की ताकत, यही है वोट की कीमत कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान को सीधी पेशाबकांड के पीड़ित आदिवासी युवक के पैर पखारने पड़े एवं तिलक लगाकर छमा-याचना मांगनी पड़ी क्योंकि डर है, कहीं विधानसभा चुनाव में आदिवासी, दलित-पिछड़े मिलकर भाजपा का सूपड़ा न साफ कर दें। धन्य हैं भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर, धन्य है हमारा भारतीय संविधान एवं धन्य हैं हमारी वो आदिवासी बहन जिसने मा. मुख्यमंत्री के धन देने के प्रस्ताव पर स्वाभिमान के साथ कहां कि “हमका पैसा-वैसा ना चाहीं, हमका चाहीं हमार आदमी’।

इससे पहले इस मामले पर सपा नेता ट्वीट कर लिखा था-“आदिवासी समाज के व्यक्ति पर पूर्व भाजपा विधायक का प्रतिनिधि, प्रवेश शुक्ला पेशाब करते हुए, क्या यही है हिन्दू राष्ट्र का नंगा सच? लव जेहाद के नाम पर नफरत का बीज बोने वाले जरा अपना दामन झांक कर देखो, तुम कहाँ खड़े हो और कितना नीचे गिरोगे?”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.