मानहानि केस में राहुल गांधी को मिलेगी सजा या राहत ? थोड़ी देर में आएगा फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस राहुल गांधी पर चल रहे मानहानि केस के मामले में आज गुजरात हाई कोर्ट फैसला सुनाने जा रहा है, वहीं इस दौरान सभी की निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुईं हैं, क्योंकि दो निचली अदालतों से इस केस में राहुल को राहत नहीं मिली है।
बता दें कि सूरत में मजिस्ट्रेट अदालत में राहुल को मानहानि के मामले 2 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी संसदीय सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी। वहीं गुजरात के विधायक पुरुनेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा थोपा था, जहाँ उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर गलत बयान दिया था।
जिसकी वजह से यह सभी मोदी सरनेम वालों का अपमान है, वहीं इस केस में सुनवाई करते हुए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। ठीक इसके बाद राहुल गांधी ने एडिशनल सेशन कोर्ट में अपील की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.