…जब ठहाकों से गूंज उठा पूरा सदन, CM योगी ने कहा- लिस्ट से चच्चू का नाम क्यों गायब?

सीएम योगी आदित्यनाथ शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर बरसे...

UP Assembly Season: लोकसभा चुनाव के नज़दीक आते ही देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. इसबार बयान के केंद्रबिंदु रहे हैं समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव.

दरअसल, यूपी विधानसभा में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पूरे भाषण के दौरान सदन में मौजूद थे. मुझे आश्चर्य हुआ कि अब बोलेंगे, तब बोलेंगे और इस सदी की सबसे बड़ी घटना की ओर भी ध्यान आकर्षित करेंगे, लेकिन वो ध्यान भटकाते रहे.

‘चच्चू का नाम लिस्ट में क्यों नहीं’

सीएम योगी ने कहा कि अब तक की उनकी परिपाटी रही है कि तथ्यों और तर्कों से नहीं, अपनी जबरन बातों को थोपने का प्रयास करते हैं. साल 2017 से पहले जो लोग चार-चार बार सत्ता के सिंहासन पर विराजमान थे, उन्होंने यूपी के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. यहां का नौजवान बाहर नहीं जा सकता था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका PDA यानी परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है. इसमें और कोई है या नहीं, मगर चच्चू तो जरूर नहीं हैं. सपा की जारी पहली सूची में परिवार के तीन सदस्यों के नाम थे, मगर चच्चू का नाम क्यों नहीं था.

CM योगी ने कहा कि अगर आप प्रभु राम को मानते, रामायण से सीखते या महाभारत से ही सीखते, तो चच्चू का अपमान नहीं करते. बता दें कि यूपी विधानसभा में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव का सीएम योगी जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार के किए गए कामों को गिनाया, तो सपा पर जमकर जुबानी हमले भी किए.

‘अयोध्या की गलियों में गोलियों की तड़तड़ाहट थी’

राममंदिर के भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के बारे में बताते हुए CM योगी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं, जो अवधपुरी में प्रभु के भव्य मंदिर के साक्षी बने हैं. एक दौर था, जब अयोध्या की गलियों में गोलियों की तड़तड़ाहट थी, परिक्रमाएं प्रतिबंधित थीं. रामनामी गमछा ओढ़ने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाता था. यही देश ने देखा है.

Also Read: NDA का हिस्सा बनेगी RLD! रालोद प्रवक्ता ने खोले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सारे पत्ते

बता दें कि 16 दिन में 36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. बीते मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट ने दर्शन किया है. मंगलवार को ही नेपाल के सांसद और बुधवार को फिजी और सूरीनाम के लोग दर्शन के लिए आए थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.