UP Vidhan Sabha Session Live: सत्र में शामिल होने पहुंचे नेताओं ने क्या कहा, जानिए

UP Vidhan Sabha Session Live: यूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) का बजट सत्र जारी है। आज सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा होगी। वहीं, सत्र से में शामिल होने पहुंचे सपा विधायक मनोज पाण्डे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है की धर्म सबका है, धर्म हमारे आस्था का विषय है। भूख और रोटी का इंतज़ाम करना भी राजा का काम है।

वहीं, काँग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है की किसी भी व्यक्ति की धार्मिक आस्था को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। उन्होने इंडिया गठबंधन पर भी कहा है की कोई चिंता की बात नहीं है, सब ठीक है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है की आज माहौल राममय है। समाजवादी पार्टी 2024 में समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है। सपा में कोई भी कुछ बोलता है वे बिना अखिलेश यादव के आदेश नहीं बोलता। किसी भी प्रकार के बयान के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार मानता हूं। अगर अखिलेश यादव सहमत नहीं है तो कार्यवाही करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.