सीएम योगी ने की बाढ़ व जलभराव की समीक्षा, इन विभागों को किया अलर्ट

Sandesh Wahak Digital Desk : सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तेज बारिश के बाद जनहित के दृष्टिगत किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की है, इसके साथ ही उन्होंने इससे जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अतिवृष्टि के बाद अगले कुछ दिनों में प्रदेश की विभिन्न नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका है, ऐसे में सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ-साथ राहत एवं बचाव से जुड़े सभी विभाग अलर्ट मोड में रहें।

इस वर्ष अब तक 24 जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है, जबकि 31 जिलों में औसत से कम वर्षा दर्ज की गई है। वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई माह में इन जिलों में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है, वहीं मौसम की बदलती परिस्थितियों पर सतत नजर रखी जाए।

Also Read: प्रयागराज में जल चढ़ाने के लिए 2 किलोमीटर की लंबी कतार, काशी में लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.